
कोरोना वायरस को लेकर कोर्ट ने जारी किया निर्देश
Monday
Comment
कोरोना वायरस को लेकर कोर्ट ने जारी किया निर्देश
जमुई। आकाश राजकोरोना वायरस को लेकर जमुई कोर्ट पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार को प्रभारी जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने निर्देश जारी कर कई आवश्यक निर्देश जारी किया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए जमुई कोर्ट पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट रूम में अतिआवश्यक कार्य होने पर ही केवल अधिवक्ता ही उपस्थित हो सकते है। साथ ही उन्होंने कोर्ट परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि व्यवहार न्यायालय परिसर में कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने पर पूरी तरह रोक है। कोर्ट रूम में किसी भी पार्टी, पक्षकार, अधिवक्ता लिपिक का प्रवेश निषेध किया गया है। कोर्ट रूम में केवल अधिवक्ता ही अपने मुकदमों में आवश्यक मामलों के लिए ही उपस्थित हो सकते है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अधिवक्ता अपने मुवक्किलों को न्यायालय न आने का निर्देश दें। साथ ही न्यायालय द्वारा उनकी उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है। पक्षकारों की अनुपस्थिति में उनके विरूद्ध या खिलाफ उनके अनुपस्थिति से संबंधित कोई भी आदेश पारित नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह आदेश 31 मार्च तक के लिए ही जारी किया है। साथ ही उन्होंने लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए कोर्ट गेट सहित कोर्ट परिसर में कई स्थानों पर जारी निर्देश पोस्टर भी चिपकाया गया है।
जिला विधिज्ञ संघ परिसर में हुई बैठक :
कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को जिला विधिज्ञ संघ परिसर में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय ने की। बैठक में कोरोना से बचने के लिए कई तरह की बातों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि जमुई में कोरोना का एक भी केश नहीं मिला है लेकिन जागरूकता ही इसका बचाव है। बैठक में कोरोना से सावधान रहने के लिए कई आवश्यक निर्देश अधिवक्ता को दिया गया। कोर्ट परिसर को साफ-सुथरा रखने की बात कहीं गई। साथ ही लोगों से एक मीटर की दूरी बनाये रखें, समय-समय पर हाथ धोने, खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल से ढ़क लें, हाथ मिलाने से परहेज करें। एल्कोहलयुक्त हैंडरब का उपयोग करें, अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे ढं़ग से साफ करें,जिनमें सर्दी, खांसी और फ्लू के लक्षण हो, उनसे दूर रहें, मांसाहार वाले भोजन को पूरी तरह पकाकर खाएं, ताजा खाना लें, बासी खाने से परहेज करें, जानवरों के संपर्क में आने से परहेज करें आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संघ के सचिव विपिन कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामप्रकाश सिन्हा, निरंजन कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
0 Response to "कोरोना वायरस को लेकर कोर्ट ने जारी किया निर्देश"
Post a Comment