-->
कोरोना वायरस के संक्रमण और जांच की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण और जांच की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमण और जांच की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण

जमुई। आकाश राज
सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके जांच की तैयारी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यर्थी ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सक, सफाई कर्मी, नर्स और अन्य कर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि अभी तक बिहार में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है। लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार किसी भी संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर लोगों को जागरुक करने की जरूरत है। सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्शन सामग्री को पहनने, मास्क को सही तरीका से लगाने का तरीका बताया गया। साथ ही सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मियों को प्रोटेक्शन सामग्री उपकरण, दवाइयां एवं मास्क की व्यवस्था करना का निर्देश दिया। सभी प्रकार की दवाई, उपकरण, पर्सनल प्रोटेक्शन सामग्री की व्यवस्था की समीक्षा भी किया गया। वर्तमान में आईसोलेशन वार्ड में पांच बेड के बीच में फोल्डेबल स्क्रीन लगाकर दो मरीजों के बीच दूरी रखा जाएगा। सभी कर्मियों को हाथ धोने का तरीका, मास्क लगाने, गोल्वस लगा कर सफाई का काम करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही बताया कि जिले में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही मास्क, पर्सनल प्रोकेक्शन सामग्री, गोल्वस आदि की भी प्रचुर मात्रा व्यवस्था किया गया है। कुल मिलाकर जमुई जिले में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कमर कस चुकी है। इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विमल कुमार चौधरी, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, मो. शमीम अख्तर, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकरी मुकेश कुमार सिंह, डा. कविता सिंह, डा. आफताब आलम, डा. नौशाद आलम, केयर इंडिया के संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, कर्मी दयानंद कुमार सहित अन्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0 Response to "कोरोना वायरस के संक्रमण और जांच की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article