
थोड़ी सी बारिश ने बिजली विभाग का खोला पोल
Saturday
Comment
थोड़ी सी बारिश ने बिजली विभाग का खोला पोल
जमुई शहर के अलावा कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति रही प्रभावितजमुई । आकाश राज
थोड़ी सी बारिश नहीं हुई क्या बिजली आपूर्ति चरमरा गई। शुक्रवार की शाम से जमुई शहर के अलावा जिले के कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं रहने के कारण जिले के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले के जमुई नगर परिषद सहित जमुई प्रखंड, खैरा, अलीगंज, झाझा, लक्ष्मीपुर के ग्रामीण इलाके सबलपुर, दिग्धी, खिलार, काला जिनहरा सहित कई इलाकों में बारिश के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित है। बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान दिखे। शनिवार को सुबह से ही पेयजल समस्या भी उत्पन्न हो गयी। घरों के छतों पर लगे टंकी में पानी समाप्त हो गया। नतीजतन लोगों को चापाकलों से पानी लेना पड़ा। लगातार बिजली गुल रहने के कारण बिजली विभाग को कोसते नजर आये।
बिजली गुल रहने के कारण व्यवसायियों को भी हुई परेशानी :
थोड़ी सी बारिश ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लगातार 20 घंटे तक ठप रहने के कारण व्यवसायियों को भी काफी परेशानी हुई। विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में पेड़ व उसकी डाली गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं जिले के कई जगहों पर इंसूलेटर गिरने की भी बात सामने आयी है। उन्होंने कहा कि अंजनी कुमार सिन्हा के क्लिनिक के पास पोल में भी लाईन आ गया। उन्होंने कहा कि किसी का सर्विस वाइर में शॉट सर्किट के कारण पोल में करैंट आ गया था। पोल में लाईन आने के कारण सुगर की मौत हो गई है। बिजली प्रभावित होने के कारण लगातार जेनरेटर की आवाज शहर में सुनाई पड़ रही थी। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी जेनरेटर के सहारे काम संचालित हो रहा था। वहीं मोबाइल टावरों में भी लगातार जेनरेटर चलाये जा रहे थे। वहीं चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुनिल केशरी, सचिव शंकर साह, पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, शुकदेव केशरी, मोहन राव आदि ने कहा कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी थोड़ी सी बारिश में बिजली विभाग की पोल खुल गया है। 20 घंटे शहर सहित ग्रामीण इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद रहने के कारण जिले के लोग बिजली के लिए त्राहिमाम हो गया। व्यवसाईयों ने बताया की बिजली बिल समय पर दिया जा रहा है उसके बाद भी शहर की बिजली आपूर्ति काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कभी फाल्ट तो कभी मेंटनेंस तो कभी बारिश के कारण आपूर्ति बंद रहती है। शहर के कई भाग में लो वोल्टेज भी एक समस्या बनी हुई है।
0 Response to "थोड़ी सी बारिश ने बिजली विभाग का खोला पोल"
Post a Comment