-->
सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, मामला जीएनएम की लापरवाही से रास्ते में हुआ प्रसव

सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, मामला जीएनएम की लापरवाही से रास्ते में हुआ प्रसव

सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, मामला जीएनएम की लापरवाही से रास्ते में हुआ प्रसव

जमुई। आकाश राज
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही आये दिन दिखने को मिलती ही रहती है। जिसका ताजा उदाहरण एक बार फिर नजर आया। सदर अस्पताल में कार्यरत एक जीएनएम की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला ने रास्ते में ही अपने बच्चे को जन्म देने पर मजबूर हो गई। फिर आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में मौजूद गार्ड ने उन लोगों पर लाठी भी चार्ज किया। हालांकि वरीय अधिकारी के आने के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया। पीड़िता के ससुर सह  शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी महादेव तांती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुत्र मनीष तांती की गर्भवती पत्नी राखी  को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में सुबह 8.30 बजे भर्ती  कराया गया था। भर्ती होने के उपरांत लगभग 12 बजे दिन में सदर अस्पताल के लेबर रूम में कार्यरत जीएनएम द्वारा कहा गया कि अभी प्रसव में समय लगेगा इसलिए आप को घर नजदीक है आप अभी अपनी बहू को लेकर घर चले जाएं। अगर किसी तरह की कोई परेशानी होगी तो आप किसी भी समय अस्पताल आ सकते है। साथ ही महादेव तांती ने बताया कि जैसे वह अपने गर्भवती बहू लेकर बाजार होते हुए घर जा रहे थे कि उसकी बहू का प्रसव रास्ते में ही हो गया। तब वह अपने बहू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और महिला चिकित्सक से मिलने ओपीडी में गए तो ओपीडी में दरबाजे पर मौजूद एक गार्ड ने उसे रोक दिया। तब उसे पूरी जानकारी दी लेकिन गार्ड उनके परिवार की महिला के साथ धक्का-मुक्के करने लगे। जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो गार्ड ने उसके ऊपर लाठी चार्ज कर दिया। उन्होंने जेएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने का मांग किया है।
क्या कहते है सदर अस्पताल उपाधीक्षक :
इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद ने कहा कि मामले जानकारी हुई है। मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

0 Response to "सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, मामला जीएनएम की लापरवाही से रास्ते में हुआ प्रसव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article