
गौशाला में रखे पशु चारे में लगी आग
Friday
Comment
गौशाला में रखे पशु चारे में लगी आग
जमुई। आकाश राजशुक्रवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित राम कृष्ण गौशाला परिसर में रखे गए बिचाली में अचानक आग लग गयी। आग की सूचना पर स्थानीय लोगों व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सदस्यों ने आग पर काबू पाया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निश्मन विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्व बिचाली के समीप ही सिगरेट पी रहे थे। उसी दौरान बिचाली में आग लग गयी। आग सुलगने के बाद लड़के वहां से फरार हो गये। उसे पकड़ने का भी प्रयास किया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला मंत्री नीतीश शाह ने गौशाला अध्यक्ष एसडीएम लखीन्द्र पासवान को मोबाइल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस घटना में करीब बीस हजार बिचाली के जलने की सूचना है। परिषद इस मामले में जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग करेगी।
0 Response to "गौशाला में रखे पशु चारे में लगी आग"
Post a Comment