-->
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
पहली घटना जमुई-लखीसराय मार्ग के अम्बा गांव के समीप 

दूसरी घटना जमुई-खैरा मार्ग के सिंगापुर गांव के समीप
एक युवक बोकारो में था साफ्टवेयर इंजिनियर
दूसरा युवक वर्ग आठ का था छात्र
जमुई। आकाश राज
 मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। मृतक  शहर के महिसौड़ी बायपास रोड निवासी सुरेंद्र सिंह का 35 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह उर्फ गुड्डा वही दुसरी ओर  गिघौय गांव निवासी नरेश रावत का 13 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार शामिल है।  जमुई-खैरा मुख्य मार्ग स्थित सिंगरपुर गांव के समीप हुई।  बताया जाता है कि आशुतोष सिंह अपनी स्विफ्ट कार से अपने ससुराल जा रहा था। जैसे ही उसकी कार सिंगारपुर के समीप पहुंची थी कि अचानक वाहन आसंतुलित हो गया। आशुतोष ने वाहन को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन वाहन आसंतुलित होकर सड़क किनारे रखा ईट में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। जिससे आशुतोष का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल आशुतोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आशुतोष बोकारो में साफ्टेवेयर इंजिनियर था और होली के पर्व पर घर आया था। वही दुसरी घटना जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित अम्बा गांव के समीप घटी। अम्बा के समीप तब हुई जब अभिमन्यु कुमार अपने दोस्त के साथ साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। लखीसराय की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल सवार को रौंदता हुआ एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में अभिमन्यु कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा युवक सड़क से काफी दूर जा गिरा जिससे उसे हल्की चोटे आई। वहीं ग्रामीणों ने पिकअप वाहन के उपचालक को मौके पर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर उपचालक को किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज किया गया। उपचालक आसनसोल निवासी प्रकाश शर्मा बताया जाता है।

0 Response to "अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article