
स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों को दिया गया सहयोग राशि
Monday
Comment
स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों को दिया गया सहयोग राशि
जमुई। आकाश राजजिला यक्ष्मा केंद्र जमुई एवं एनटीईपी जमुई के कर्मियों की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनो में पदस्थापित दिवंगत एलटी स्व. अशोक कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी रंजना सिन्हा को सहयोग राशि के रूप में 50 हजार रूपया का चेक सौंपा गया। विदित हो कि स्व. सिन्हा का निधन विगत 21 नवम्बर 2019 को हो गया था। इस अवसर पर टीबी कंट्रोल एम्प्लोयी एसोसिएशन जमुई शाखा के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि स्व. सिन्हा एक कर्तव्यनिष्ठ एवं व्यवहारकुशल कर्मी थे। उनके निधन से जिले के यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम ने अपना एक मजबूत सिपाही खो दिया है। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी यूनियन जमुई इकाई ने स्व. सिन्हा के मरणोपरांत विभाग द्वारा प्रावधानित 4 लाख की अनुग्रह राशि यथाशीध्र भुगतान हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार को स्मार पत्र प्रेषित करने की मांग की है। इस अवसर पर राजेश कुमार, सुमित कुमार राम, विजय कुमार, दीपक कुमार, मो. सलाहउद्दीन मुर्तज़ा आदि उपस्थित थे।
0 Response to "स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों को दिया गया सहयोग राशि"
Post a Comment