-->
32वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने गुरूवार को काकन मुसहरी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

32वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने गुरूवार को काकन मुसहरी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

32वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने गुरूवार को काकन मुसहरी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन
साबुन सैनिटाइजर मास्क का किया वितरण

जमुई । आकाश राज
हड़ताल के 32वें दिन हड़ताली जमुई प्रखंड के शिक्षकों ने गुरूवार को काकन पंचायत के काकन मुसहरी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया । जिसमें कोरोना से बचाव व उपाय के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में काकन पंचायत की मुखिया मालती देवी की सहभागिता रहा। उन्होंने शिक्षकों के इस कार्य की सराहना किया और  कहा की हड़ताल अवधि में भी शिक्षक बिना वेतन के अपने पैसे से ग्रामीणों को इस बीमारी से बचाव के लिए  जन जागरण अभियान चलाया तथा साबुन सैनिटाइजर मास्क आदि का वितरण भी किया । उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी लिखा कि शिक्षकों की मांग जायज है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तम कुमार और मंच संचालन का कार्य जाफर अली ने किया। कार्यक्रम को अभय सिन्हा, संजय चौधरी, निवास नवीन ने संबोधित किया कार्यक्रम में रामसरन , नवीन ठाकुर ,संजय ठाकुर , इरशाद अलम, शोएब आलम, अब्दुल वहाब , प्रमोद कुमार दास, दीपिका, बुलंद अख्तर, मौलाना इरशाद आलम, दिव्या कुमार, निर्मला कुमारी, संजू कुमारी, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सरवन कुमार ,बाल्मीकि पंडित , सूर्यकांत प्रभाकर इत्यादि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0 Response to "32वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने गुरूवार को काकन मुसहरी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article