
दधीचि देहदान समिति के सदस्यों ने सीएस से किया मांग
Thursday
Comment
दधीचि देहदान समिति के सदस्यों ने सीएस से किया मांग
जमुई ।आकाश राजगुरुवार को दधीचि देहदान समिति जमुई की ओर से एक मांग पत्र सिविल सर्जन, जमुई को सौंपा गया जिसमे सिकंदरा अस्पताल में महिला चिकित्सक, ब्लड बैंक , अनुमंडलीय अस्पताल, विशेषज्ञ डाक्टर की पूर्ति ये सभी मांग समाज हित में है इसे अविलंब पुरा किया जाए । इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी एंव स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को भेजा जाएगा ।
साथ मे जिला संयोजक सह समाजसेवी प्रदीप केशरी ने कहा कि समाजहित में सरकार से उक्त मांग को लेकर आवाज बुलंद करेंगे । श्री केशरी ने समाज के सभी वर्गो से अपील किया की जीते जी रक्तदान
मृतयुपरांत नेत्रदान करने का संकल्प ले ताकि समाज से हमलोग मिलकर ब्लड की कमी और अंधापन को दूर कर सकें । इस मौके पर समिति के महासचिव दिलीप साहू , प्रेम कुमार मालवीय, शेखर वर्णवाल, रतन वर्णवाल, राजू कुमार एंव अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "दधीचि देहदान समिति के सदस्यों ने सीएस से किया मांग"
Post a Comment