
अम्बेडकर स्मारक पर caa nrc npr के खिलाफ वामदलों ने दिया धरना
Saturday
Comment
अम्बेडकर स्मारक पर caa nrc npr के खिलाफ वामदलों ने दिया धरना
जमुई । आकाश राजशनिवार को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर स्मारक के सामने caa nrc npr के खिलाफ वामदलों के राज्यव्यापी धरना दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शम्भू शरण सिंह ने किया । मंच संचालन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने किया । सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह
ने कहा कि नीतीश सरकार जहां एक तरफ दिल्ली पार्लियामेंट में मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये काले कानून को समर्थन देते है। वही दूसरी तरफ मीडिया के सामने आकर ये बात कहते है ये कानून बिहार में नही लागू होगा । इस प्रकार के साजिश को जनता समझती है। इसलिए नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में इस काले कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करो ओर दूसरी तरफ केंद्र सरकार CAA-NRC-NPR को लेकर जनता में भ्रम पैदा कर रही है। एक तरफ गृहमंत्री कहते है कि किसी भी अवस्था के NRC पूरे देश में लागू होगा और सभी राज्यो को आदेश दिया गया है कि अपने राज्य में डिटेंशन कैम्प का निर्माण करे दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कहते है देश में कोई डिटेंशन कैम्प नहीं बन रहा है जबकि सिर्फ असम में 6 डिटेंशन कैम्प बन चुका है। बिहार के मुख्यमंत्री पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार विधानसभा सत्र में CAA और NPR के खिलाफ विधेयक पास करें । मुख्य रूप से यह कानून गरीब विरोधी है और इसमें जितना मुस्लिम समुदाय को खतरा है उतना ही दूसरे समूदायों को भी खतरा है। आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि जहां एक तरफ देश के आर्थिक व्यवस्था चरमराई हुई है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान आत्म हत्या करने पर मजबूर है। भाजपा की सरकार देश के सरकारी सम्पतियों को बेचे जा रही है । दूसरी तरफ CAA-NRC-NPR जैसे जनविरोधी कानून को लाकर सरकार देश को धार्मिक आधार पर बाँटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून सिर्फ एक ख़ास धर्म के लिए मुश्किल पैदा नही करेगा जबकि इस जनविरोधी कानून के चपेट में सारी जनता आने वाली है। रालोसपा के जिलाध्यक्ष अरुण मंडल ने कहा कि देश की सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर बात नहीं करके देश में साम्प्रदायिक नफरत में उलझा कर रखना चाहती है मौके पर उपस्थिति कासमी साहब ने कहा की हिंदुस्तान गंगा जमुनि तहजीब का संगम रहा है caa nrc एनपीआर के जरिया इन संगम को तोड़ने नही दिया जाएगा । सीपीआई के नेता गजाधर रजक ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। धरने में नीला मुखिया, रूपेश सिंह, बासुदेव राय, जयराम तुरी फैयाज अहमद, सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित करते हुए नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर घेरा, धरने में उपस्थित कंचन रजक , रमेश यादब, सुभाष सिंह ,चंद्र शेखर सिंह, निसार अहमद, रहमानी, समीर अली, तसव्वुर अहमद, तनबीर रजा, राजा, सिंटू सिंह, रामप्रवेश महतो, रत्न, नरेश हैदर अंसारी, दयानंद सिंह सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।
0 Response to "अम्बेडकर स्मारक पर caa nrc npr के खिलाफ वामदलों ने दिया धरना "
Post a Comment