-->
वार्षिक शिवचर्चा का किया गया भव्य आयोजन

वार्षिक शिवचर्चा का किया गया भव्य आयोजन

वार्षिक शिवचर्चा का किया गया भव्य आयोजन

जमुई।आकाश राज
शहर के शाहपुर मोहल्ला स्थित बजरंगवली प्रांगण में शनिवार को एक दिवसीय शिवचर्चा का आयोजन किया गया। शिव भक्त गुरू भाई सुखदेव साव के नेतृत्व में आयोजित शिव चर्चा में गुरू भाई नंदलाल साव, मनोज साव, मिथलेश साव, संतोष कुमार, बलराम साव ने जगत गुरू शिव की महिमा का बखान किया। मौके पर दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य भी बने।  एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय एवं दूसरे जिले के गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत किया ।   शेखपुरा के मधुकर पांडेय ने कहा कि जगत गुरू शिव की शिष्यता ही अब एक मात्र विकल्प है। शिव जन-जन के गुरू है।  बिना गुरू, प्राणी, खासकर मानव अपनी पूर्णता को प्राप्त नहीं कर सकता है। वहीं गुरुभाई, आरपी सिंह ने कहा कि अब गुरू मात्र परमात्मा शिव है इन्हें आदि गुरू व जगत गुरू भी कहा जाता है।  वहीं गुरू भाई रणधीर सिंह ने उपस्थित भक्तों को विस्तार पूर्वक बताया कि शिष्य भाव का जगना ही शिष्य होना है।  मौके पर निरंजन साव, आतिश साव, प्रमोद साव,किशोरी प्रसाद, राजनीति सिंह, महेश पांडेय, सुनीता देवी, बिनीत देवी, संध्या कुमारी, आंचल कुमारी, मनीषा कुमारी, अन्नू कुमारी सहित सैकड़ों शिव शिष्य मौजूद थी।

0 Response to "वार्षिक शिवचर्चा का किया गया भव्य आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article