-->
नक्सलियों ने डीआईजी को ट्रैप करने का किया प्रयास

नक्सलियों ने डीआईजी को ट्रैप करने का किया प्रयास

नक्सलियों ने डीआईजी को ट्रैप करने का किया प्रयास

भीमबांध स्थित मुंगेर-जमुई सीमा क्षेत्र के पास ट्रैप करने की कोशिश
 पेड़ और पत्थर का लगाकर रास्ते को किया जाम
जमुई । संजीव कुमार सिंह
डी आईजी मनु महाराज ने  आज अपनी  साहस का परचम फिर से लहराया । नक्सलियों के  खोह में जाकर ग्रामीणों के बीच  सामानों का वितरण किया। जाने के क्रम में नक्सलियों ने रविवार को डीआईजी मनु महाराज सहित कई वरीय अधिकारियों को ट्रैप करने का प्रयास किया। लेकिन डीआईजी के हौसलों के कारण नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। जानकारी के अनुसार डीआईजी, जमुई के एसपी, सीआरपीएफ के सीओ व कमांडेंट सहित कई अधिकारी पुलिस कम्युनिटी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच सामान वितरण करने गए थे। इन लोगों के द्वारा जमुई जिले के चोरमारा और गुरमाहा में सामानों का वितरण करना था। इसी कारण डीआईजी सहित सभी अधिकारी सीआरपीएफ, जिला बल और एसटीएफ के साथ भीमबांध से पहाड़ी क्षेत्र होते हुए चोरमारा पहुंचकर लोगों के बीच समान का वितरण किया। चोरमारा गांव में समान का वितरण करने के बाद जैसे ही डीआईजी की टीम भीमबांध स्थित मुंगेर-जमुई सीमा के समीप पहुंची। तो देखा कि नक्सलियों द्वारा कच्ची सड़क को पेड़ और पत्थर से जाम कर दिया गया है। इसके बाद डीआईजी सहित सभी लोग पोजीशन लेकर खड़े हो गए। इसी बीच सीआरपीएफ को सूचना मिली कि आगे बम लगाया गया है। इसके बाद डीआईजी ने अधिकारियों से वार्ता कर नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए तैयार रहने को कहा। इसके बाद डीआईजी भीमबांध नहीं जाकर बीच जंगल से कच्ची रास्ता होते हुए गुरमाहा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच सामानों का वितरण किया। इसके बाद जंगल होते हुए बरहट स्थित डैंप के पास निकले। डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस कम्युनिटी के तहत सामान वितरण करने के लिए जमुई जिले के  चोरमारा और गुरमाहा गए थे। लेकिन नक्सलियों द्वारा बीच रास्ते में कच्ची सड़क को जाम कर दिया गया था। इसके बाद रूट बदलकर दोनों कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। उनकी पूरी टीम नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

0 Response to "नक्सलियों ने डीआईजी को ट्रैप करने का किया प्रयास"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article