
शरारती तत्वों ने कार में लगाई आग कार जलकर हुई राख, जांच में जुटी पुलिस
Sunday
Comment
शरारती तत्वों ने कार में लगाई आग
कार जलकर हुई राख, जांच में जुटी पुलिस
जमुई। बरहट। धीरज कुमार सिंहमलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर बस्ती में शनिवार की देर रात्रि शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी चबरलेट स्पार्क कार को पेट्रोल खींचकर , आग के हवाले कर दिया। कार धु- धु का पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी वाहन मालिक को सुबह 4 बजे उठने के बाद हुई। उसके बाद वाहन मालिक राहुल कुमार रौशन द्वारा इसकी सूचना मलयपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार को दी गई। उसके बाद घटना स्थल पर मलयपुर थाना के एस आई विजय कुमार मांझी दल बल के साथ पहुंची , पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई लेकिन आग लगाने के कारणों या इसमें संलिप्त लोगों की जानकारी नहीं हो पाई है।
पीड़ित वाहन मालिक द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वाहन मालिक राहुल ने बताया कि घर के सामने हमेशा की तरह शनिवार को भी वाहन खड़ी थी। किसी अज्ञात लोगों के द्वारा वाहन का शीशा तोड़ कर पूरी गाड़ी में पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया। सुबह जब गाड़ी में आग लगा देखा तो आसपास के लोगों द्वारा जबतक वाहन में लगे आग को बुझाया गया तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
0 Response to "शरारती तत्वों ने कार में लगाई आग कार जलकर हुई राख, जांच में जुटी पुलिस"
Post a Comment