
ऑटो और बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल
Monday
Comment
ऑटो और बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल
जमुई। आकाश राजसिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग पर लोहा पुल के समीप तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार गांव निवासी इंद्रदेव कुमार, संदीप कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है। घायल इंद्रदेव ने बताया कि उसकी पत्नी का ऑपरेशन सिकंदरा के एक निजी क्लीनिक में हुआ था, जिसे खाना पहुंचाने के लिए अपने दो साथियों के साथ बाइक से सिकंदरा आ रहा था इसी दौरान लोहा पुल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी।
0 Response to "ऑटो और बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल"
Post a Comment