-->
तीसरे दिन इंटर की परीक्षा  से 207 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

तीसरे दिन इंटर की परीक्षा से 207 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

तीसरे दिन इंटर की परीक्षा  से 207 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित 
कदाचार मुक्त हो रही जिले के 25 केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा

जमुई। आकाश राज
इंटर की परीक्षा पूरे जिले में कदाचार मुक्त ली जा रही है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन के अधिकारी लगातार सक्रिय दिख रहे हैं।  जिले में 25 केन्द्रों पर बुधवार को प्रथम पाली में साइंस के परीक्षार्थियों ने बायोलाजी  की परीक्षा दी।  कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षक और वरीय अधिकारी लगातार केन्द्रों का भ्रमण कर रहे थे।  वरीय पदाधिकारी अलग-अलग केन्द्रों पर जाकर परीक्षा का मुआयना कर रहे थे। डीइओ विजय कुमार हिमांशु ने बताया  की पहली पाली में 3694 परीक्षार्थियों में से 3595 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 99 अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में 2687 में से  2579 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 108 अनुपस्थित रहे ।

0 Response to "तीसरे दिन इंटर की परीक्षा से 207 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article