-->
मोदी सरकार 2 के वित्त बजट ऐतिहासिक -बिकास

मोदी सरकार 2 के वित्त बजट ऐतिहासिक -बिकास

मोदी सरकार 2 के वित्त बजट ऐतिहासिक -बिकास 

इनकम में 5 लाख तक कोई टैक्स नही
जमुई । आकाश राज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने मोदी सरकार के पेश किया गया बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि आज़ाद हिंदुस्तान के अब तक के बजट में आमजानों को 5 लाख तक कि इनकम में कोई टेक्स नहीं देना होगा जबकि साढ़े सात लाख तक में 10, साढ़े बारह तक में 15 और 15 तक में  20 प्रतिशत टेक्स देना होगा। श्री बिकास ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन लेदर बैग में बजट लाने की परंपरा को तोड़ने वाली यह मंत्री कई मामलों में परंपराओं को तोड़ने वाली हैं। जैसे ये देश की पहली पूर्णकालिक महिला फाइनेंस मिनिस्टर हैं। वो मोदी कैबिनेट में अपनी नई सोच के साथ ही परंपराओं को मानने वाली भी मानी जाती हैं । वित्तमंत्री ने जिस खास और आत्मविश्वास से बजट पेश करते हुए बताया की आगामी 20-21 में देश के विकास दर 10 प्रतिशत से अधिक का अनुमान लगते हुए आगामी 4 वर्षो में 8 करोड़ रोजगार देने का योजना शामिल करेगे। जिससे युवाओ सहित अन्य आमजन को काफी फायदा पहुंचने की संभावना है ।

0 Response to "मोदी सरकार 2 के वित्त बजट ऐतिहासिक -बिकास "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article