
राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के 9वें दिन जमुई प्रखंड में उमड़ा जनसैलाब
Tuesday
Comment
जमुई। नेचर विलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के 9वें दिन जमुई प्रखंड के काकन पंचायत के नविनगर, मंझवे, कुंडली, संकुरा, खंडसारी सहित दर्जनों गाँवों में यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। जगह-जगह ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और बढ़-चढ़कर इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य के पूर्व प्रत्याशी श्री तनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया गया। यात्रा का नेतृत्व नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की सेवा का मतलब सिर्फ सेना में शामिल होना नहीं है, बल्कि हर नागरिक अपने स्तर पर देशहित में योगदान दे सकता है। हमें विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, ताकि भारत का रोजगार और आत्मनिर्भरता सुरक्षित रहे। उन्होंने युवाओं और दुकानदारों से अपील की कि वे विदेशी सामान न बेचने और न खरीदने की शपथ लें।
यही सच्चे अर्थों में "मेरा भारत महान" का नारा होगा। यात्रा के दौरान विभिन्न पंचायतों बहराइन, नीम नवादा, भाटचक, सोनाय, मडबा आदि गाँवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। विशेषकर युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इस अवसर पर विपिन कुमार मंडल, मनोहर सिंह, रमन कुमार सिंह, अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, विकास कुमार उपाध्याय, सागर सिंह, विमल तिवारी, अजय तिवारी, रंजीत यादव, जिवलाल मांझी, धनंजय पासवान, गुंजन मिश्रा, अनुराग कुमार सिंह, मोहम्मद सागर अंसारी, करीमन मियां, राधे मांझी, पंकज सिंह सहित अनेक समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पंचायत समिति सदस्य सीता देवी और मंजु देवी ने भी यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाई। नेचर विलेज के संस्थापक ने कहा कि यह यात्रा केवल राष्ट्रगुणगान का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है।
0 Response to "राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के 9वें दिन जमुई प्रखंड में उमड़ा जनसैलाब"
Post a Comment