
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत गाड़ी का नंबर निकाला फर्जी।
Wednesday
Comment
गुरुवार की सुबह 6 बजे शहर के महिसौड़ी चौक से खैरा मोड़ की ओर जाने वाली सड़क पंचमंदिर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पंच मंदिर के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल सवार प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक को कुचल दिया। इस घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के संस्कृत विषय के शिक्षक विनोद कुमार सिंह के रूप में की गई। जो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 नीमारंग मोहल्ला निवासी बताए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना 6 बजे की है जब विनोद सिंह रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे।
इसी दौरान पंचमंदिर के समीप पीछे से हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने शहर के इस मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 4 घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा। मृतक के भतीजे सत्यम सिंह ने बताया कि विनोद सिंह अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ स्थानीय लोगों ने आरटीओ अप से गाड़ी BR21GB8981 का जानकारी निकाला तो गाड़ी का नंबर फर्जी निकला। BR21GB8981 यह नंबर का ट्रक नालंदा जिले के किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। उससे पूछा तो उसने बताया कि उसका ट्रक घर पर खड़ा है। यह बात सुनते ही लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने कहा कि फर्जी नंबर का ट्रक जमुई में कैसे चल रहा है यह हादसा होने के बाद जब लोगों ने जानकारी निकाला तो यह गाड़ी नंबर फर्जी है तो ऐसे कई गाड़ी चल रहा होगा।
वही एसडीएम अभय तिवारी ने कहा कि हादसे में एक की मौत हो गई। सरकारी प्रावधान जो भी होगा वो पूरी की जाएगी। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। वही ट्रक के बारे में उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी
0 Response to "सड़क हादसे में शिक्षक की मौत गाड़ी का नंबर निकाला फर्जी।"
Post a Comment