
अंबेडकर समग्र योजना अभियान में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को शिविर में दिया जा रहा कई योजनाओं का कार्ड-जिला पदाधिकारी
Saturday
Comment
जिला अधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने खैरा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित घनवरिया आदिवासी टोले में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टाॅलों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के दर्जनों लोगों से विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त किये गये । इनमें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, ई-श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड आदि का वितरण किया l शिविर में पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने पेंशन योजना, जन्म प्रमाण-पत्र, बासगीत पर्चा, मनरेगा जॉब कार्ड, शौचालय निर्माण, नल-जल, अंचल से संबधित कार्यो की जानकारी देते हुए आवेदन प्राप्त किया। लोगों से प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है ।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तक पहुंचने के उद्देश्य से हर टोला, हर परिवार, हर सेवा के संकल्प के साथ सभी महादलित एवं आदिवासी टोले में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महादलित टोले या गांव में निवासरत कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाय । शिविर के माध्यम से 22 प्रमुख योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, इसकी भी जानकारी रखें ।साथ ही सभी योजनाओं का त्वरित लाभ देने के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है । जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन आवेदनों का त्वरित एवं समुचित निष्पादन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे शिविर केवल आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से नहीं लगाये जा रहे हैं, बल्कि इनका मूल उद्देश्य पूर्व से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है.
अतः सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी शिविरों से पूर्व अधिकतम संख्या में आवेदन एकत्रित कर उनका निष्पादन कर लिया जाए, ताकि शिविर के दिन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों को प्रदान किया जा सके। उन्होंने महादलित समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों में शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करा लें। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ खैरा, सीओ खैरा, विकास मित्र, पीआरएस, टोला सेवक मौजूद थे l
0 Response to "अंबेडकर समग्र योजना अभियान में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को शिविर में दिया जा रहा कई योजनाओं का कार्ड-जिला पदाधिकारी"
Post a Comment