
पाकिस्तानी महिला 28 साल से रह रही थी जमुई में। अगर सरकार कहेगी तो पत्नी को भी भेज देंगे पाकिस्तान"
Tuesday
Comment
बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम के घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। भारत सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने का आदेश जारी कर दिया। बता दे की पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान जाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने भी सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से कह दिया है कि अपने राज्य में पाकिस्तानियों की पहचान करें और उन्हें वापस भेजें।
ऐसे में जमुई में एक पाकिस्तानी महिला नर्गिस बानो पिछले 28 साल से अपने भारतीय पति और बच्चों के साथ रह रही है। महिला की पहचान नरगिस बानो जो जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के आड़ा गांव में अपने पति मोहम्मद गाजी के साथ रह रही है। मिली जानकारी के अनुसार साल 1998 में मोहम्मद गाजी ने नरगिस बानो से निकाह किया था जो रिश्ते में उसकी मामा की बेटी थी। नरगिस बानो का जमुई में रिश्तेदारी होने की वजह से लगातार पाकिस्तान से नरगिस बानो के परिवार का जमुई आना-जाना लगा रहता था। हालांकि नरगिस बानो ने भारतीय नागरिकता के लिए साल 2016 में आवेदन किया था,
लेकिन अभी तक नरगिस बानो को नागरिकता नहीं मिल पाई है। नरगिस बानो जमुई में लॉन्ग टर्म विजा पर रह रही है, अभी लॉन्ग टर्म विजा के लिए भारत सरकार का कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। वही नरगिस बानो के पति मोहम्मद गाजी ने साफ तौर पर कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी पत्नी को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है। उनकी पत्नी नरगिस बानो LTV वीजा यानी लॉन्ग टर्म विजा पर भारत में रह रही है। अभी तक सरकार ने लॉन्ग टर्म विजा धारकों को पाकिस्तान लौटने का आदेश जारी नहीं किया है। इस मामले में जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने वैसे पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान लौटने से छूट दिया है जो LTV वीजा पर भारत में रह रहे हैं।
0 Response to "पाकिस्तानी महिला 28 साल से रह रही थी जमुई में। अगर सरकार कहेगी तो पत्नी को भी भेज देंगे पाकिस्तान""
Post a Comment