-->
एक शाम तारीक मतीन  के नाम हुआ कार्यक्रम आयोजित।।

एक शाम तारीक मतीन के नाम हुआ कार्यक्रम आयोजित।।



बलिया( बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।

बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मिरदः टोली छोटी बलिया में रविवार की शाम 7:00 बजे एक शाम तारीक मतीन शायर  के नाम की याद में एक कार्यक्रम बैठक के रूप में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना साबिर निजामी जमीयत उलेमा के जिला महासचिव कर रहे थे । तथा संचालन मुफ़्ती अमीनुलहक अमिनी  तथा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फ़रोग़ उर रहमान ने किया । 

बलिया नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जावेद अख्तर के द्वारा आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्दू एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एस एम अशरफ फरीदी  तथा विशिष्ट अतिथि बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष  इम्तियाज अहमद करीमी थे। कार्यक्रम को प्रोफेसर जफर हबीब, वरिष्ठ अधिवक्ता शाह इज़्ज़ुर रहमान,  प्रोफेसर अशर हमीदी,मास्टर काज़ी उज़ैर,शाह इफ्तेखार मोनव्वार ,फोज़ैल अफजल, मोहम्मद अशरफ खान, मोहम्मद दाऊद, शाह शरजील राशाद, मोहम्मद तंजील , साजिद,  मुफ्ती शब्बीर अहमद कासमी, सहित कई लोगों ने संबोधित किया । धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद जावेद अख्तर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हजरत मौलाना मुफ्ती अहसन कासमी,  मुफ्ती शादाब, मुफ्ती शादाब अजहर रहमानी, मोहम्मद मोनिब उद्दीन, खालिद कबीर,  मोहम्मद आफाक, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद रुस्तम आदि मौजूद। थे।

0 Response to "एक शाम तारीक मतीन के नाम हुआ कार्यक्रम आयोजित।।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article