
सैकड़ो युवा ने जदयू का दामन थामा।
Sunday
Comment
रविवार को जदयू कार्यालय में युवाओं ने जदयू का दामन थामा जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो के द्वारा किया जा रहा था। वही युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत के नेतृत्व में युवाओं ने जदयू का दामन थामा। बता दे कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में धनञ्जय ठाकुर, रघुबीर पासवान, शेखर कुमार के साथ सैकड़ो युवा शामिल थे। शामिल युवाओं ने कहा की वे लोग माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के विकाश कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए हैं और हम सभी युवा जमुई में जदयू संगठन को हर पंचायत एवं प्रखंड में मजबूत करने का काम करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी 2005 के पहले के जंगलराज को नहीं जानती है की किस तरह से पुरे बिहार में अराजकता का माहौल था। जब से जदयू की सरकार आई है तब से पुरे बिहार में सुशाशन तथा विकाश की गंगा प्रवाहित हो गई है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, सिकंदरा विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, महिला जिलाध्यक्ष स्नेहलता,शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नितीश कुमार, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू रावत, जमुई नगर अध्यक्ष पवन साह, खैरा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह, युवा जदयू जिला महासचिव रौशन शर्मा, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, उपेंद्र गुप्ता, पंकज कुमार, अरविन्द कुमार आदि कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to "सैकड़ो युवा ने जदयू का दामन थामा।"
Post a Comment