
साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के 10वें स्थापना दिवस पर किया अनोखा प्रयास।
Friday
Comment
देश विदेश में प्रेरणास्रोत बनी जमुई की साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई अपने दसवें स्थापना दिवस में अनोखे रूप से मनाई गई जहाँ कई संगठन अपने स्थापना दिवस पर मंच तैयार कर नाच गान संगीत से लेकर कई गतिविधियां आहूत कर लाखो खर्च कर देते है। वही पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के युवाओं के बीच अपनी खर्च को वहन कर लोगो को नाजिर प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चला रही साईकिल यात्रा एक विचार मंच के 10वें स्थापना दिवस पर क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ हुई। युवकों एनवायरमेंट कैंपेन के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल, जन शिक्षण संस्थान जमुई एवं संत एम एस पब्लिक स्कूल भागीदार बने।
इस आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहित सिंह, द्वितीय स्थान सतीश कुमार, तृतीय स्थान श्रद्धा गौरव ने पाया। वहीं पेंटिंग में निशा कुमारी ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय व अनमोल रत्न ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसे सीवाईईवी के वरीय सदस्य सचिराज पद्माकर व गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र दिया गया।मंच के संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि जमुई को हरा भरा रखने के उद्देश्य से 10 जनवरी 2016 को शुरू किए गए इस मंच के माध्यम से युवाओं का समूह प्रत्येक रविवार पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है। मंच अब 500 रविवारीय सप्ताह पूर्ण करने के कगार पर है। साईकिल यात्रियों ने 592 गांवों का दौरा करते हुए अब तक कुल 10043 किमी की दूरी तय कर सदस्यों के सहयोग से अब तक 30411 पौधो का रोपण किया गया है।
इसके अलावा शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम जैसे सामाजिक कार्यों में सरकारी व निजी संस्थाओं के सहयोग से चलाये जा रहे हैं। मंचीय सदस्य व आमजन के सहयोग से मंच का ये सार्थक प्रयास अनवरत जारी है। वहीं, आयोजक मंडली के सचिराज पद्माकर ने गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक का आभार जताते हुए प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारकर उनमें पर्यावरण के प्रति प्रेम, संवेदना और आत्मविश्वास की भावना जागृत करना था। वहीं, निदेशक अमर सिंह ने मंच के प्रयासों को मुक्तकंठ से सराहते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया। इसके साथ ही प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल संचालन में मंचीय सदस्य सचिराज पद्माकर शैलेश भारद्वाज, राकेश, गोलू, हर्ष, मदन कुमार के अलावा जीसीएस से संदीप राउत, आकाश , बबीता झा, कोमल कुमारी आदि ने महती भूमिका निभाई।
0 Response to "साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के 10वें स्थापना दिवस पर किया अनोखा प्रयास। "
Post a Comment