-->
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंबल वितरित ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंबल वितरित ।



 बलिया (बेगूसराय) फ़रोग़ उर रहमान ।

 गणतंत्र दिवस है जो हम सबके लिए, पूरे देश के लोगों के लिए खुशी का दिन है और हम इसे एक उत्सव के रूप में मनाते हैं। उक्त बातें जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रभारी  मुहम्मद अकबर अली ने  कही. इस औसर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हों ने साहिबपुर कुमार विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण आयोजन किया गया। इस अवसर मुहम्मद अकबर अली ने साहिबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के पचवीर पंचायत, हुसेना पंचायत, कस्बा पंचायत, साना पंचायत ,भुवानंदपुर पंचायत एवं बिशनपुर पंचायत के  विभिन्न स्थानों पर गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना सभी के लिए सौभाग्य की बात है। हर स्तर के व्यक्ति को गरीबों और जरूरतमंदों की समस्याओं में सहायक करनी चाहिए तथा अपने स्तर से उनकी जरूरतों में सहायक होना चाहिए।


मुहम्मद अकबर अली ने कहा कि यह ठंड का मौसम है और इस मौसम की ठंडी रातों में कई लोग अपर्याप्त कपड़ों के कारण परेशानी में अपने रात  बिताते हैं। इसे देखते हुए हमने ऐसे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे हैं। इस अवसर पर उन्होंने मानवता, आपसी एकता और लोगों में शिक्षा फैलाने का संदेश भी दिया। अकबर अली ने कहा कि कोई भी धर्म हो, उसमें मानवता की सेवा पर जोर दिया जाता है। यह हमारा धार्मिक और नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर शाहनवाज अहमद और सईद आदि भी मौजूद थे।

0 Response to "गणतंत्र दिवस के अवसर पर कंबल वितरित ।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article