
जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक।
Thursday
Comment
बलिया (बेगूसराय )फ़रोग़ उर रहमान ।बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र ने किया। संचालन छात्र जिला प्रवक्ता बेगूसराय मोहम्मद मिजान रिजवान ने किया।
उपस्थित राज कार्यकारिणी सदस्य पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह परिषद सदस्य अमर कुमार , प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो, ममहिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फातिमा खातून, मृत्युंजय कुमार, बिलाल , पंचायत पोखरिया अध्यक्ष शशि कांत , उपेंद्र कुमार, बबलू राईन,मोहम्मद साहेब ,प्रमोद कुमार, पंचायत अध्यक्ष भगतपुर पप्पू दास , सभी ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गए काम कों विस्तार से बताया गया है।
0 Response to "जदयू की पंचायत स्तरीय बैठक।"
Post a Comment