
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल। बिहार की राजनीति ने ली करवट
Thursday
Comment
बीते दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कार्यक्रम जमुई में चल रहा था इस दौरान स्टेज पर तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे और भाषण के दौरान सभा में उपस्थित युवकों के द्वारा चिराग पासवान की मां को गाली दिया। इसके बाद बिहार की राजनीति में एक मोड आ गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की तेजस्वी यादव भाषण दे रहे हैं। बगल में राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास खड़ी है। पूर्व मंत्री विजय प्रकाश भी मंच पर है। इस दौरान सभा में उपस्थित युवकों के द्वारा चिराग पासवान की मां को भद्दी भद्दी गली देना शुरू कर दिया।
पूर्व मंत्री विजय प्रकाश खड़े होकर लोगों से दोनों हाथ जोड़कर शांत करवा रहे हैं। इस घटना के बाद चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा। तेजस्वी यादव हमारे छोटे भाई हैं। राजनीति अपनी जगह है। पारिवारिक संबंध हमारा अलग है। इस प्रकार का घटना मेरे सामने होता तो या मैं कभी बर्दाश्त नहीं करता। मुंह तोड़ जबाब देता। वही दलित समाज के लोग भी इस वीडियो के बाद काफी नाराज हो रहे हैं कि पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने एक दलित परिवार को गाली-गलौज किया जा रहा था और इन लोगों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
0 Response to "सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल। बिहार की राजनीति ने ली करवट"
Post a Comment