
मैं अगली लड़ाई लड़ने के लिए हाजीपुर जा रहा हूं,मेरे जीजा पर आशीर्वाद बनाए रखेंगे। चिराग पासवान
Wednesday
Comment
जमुई में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान N.D.A के नेताओ के साथ बैठक किया और कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो आशीर्वाद आपलोगों ने मुझे दिया, वही आशीर्वाद अरुण भारती पर भी बनाए रखेंगे। मैं ये वादा आपलोगों से करता हूं कि मुझसे भी ज्यादा इस क्षेत्र की समस्याएं ये संसद में उठाएंगे। जमुई का नेता नहीं, बेटा बनकर यहां के लोगों की सेवा करेंगे और मुझसे भी बेहतर सांसद साबित होंगे। जिस ढंग से आपलोगों ने मुझ पर अधिकार जताया, उतना ही अधिकार अब आपका इनपर है। मुझे पूरा यकीन है कि पूरे समर्पण भाव से ये जमुई लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे।
कहीं भी और कभी भी आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे। कल नमाकांकर के पहले एनडीए के हरेक घटक दल के साथ एक बैठक की जाय। चिराग पासवान ने कहा कि 400 सीट जीतने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने दिया है। 400 सीटों में बिहार के 40 सीट अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। ऐसे में मेरी लोकसभा रही है जमुई पिछले 10 सालों से मैंने जमुई का प्रतिनिधित्व किया है ऐसे में जमुई कपड़े इस भावना से प्यार करें इस भावना से अपने और उसकी भावना से जम्मू के लोगों की सेवा करें जैसे मैं करते आया हूं मेरे परिवार मेरी बहन से बेहतर और कोई नहीं हो सकता मेरे बहन मेरी बहनों ही जब उनको यह मौका मिला है आने वाले दिनों में जमुई की जनता की आशीर्वाद से जमुई की सेवा करने कहीं ना कहीं वही रहेगा जो अभी तक जमुई से था। और जो वादा हम हमेशा से करते आया हूं युवा वन के आया था बुजुर्ग बनाकर जाऊंगा यह वह माध्यम है कोई और होते तो शायद वह नेता संसद राष्ट्रीय अध्यक्ष का रिश्ता होता। पर यहां पर बहन का रिश्ता है जीजा है
हमारे जिन कार्यों को मैं पूरा करना चाहता हूं जो अभी भी अधूरे हैं उनको मैं पूरा कर पाऊंगा। मैं एक बड़ी जिम्मेदारी मैं एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहा हूं हाजीपुर हमारे पिताजी कर्मभूमि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने जा रहा हूं ऐसे में मेरी कर्मभूमि और मेरी अधूरी कार्यों को पूरा करने के लिए मेरे जीजा से बेहतर कौनहोगा। जमुई लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने के बाद जमुई से जा रहे है ऐसी क्या नौबत आ गई। सारे राजनीतिक स्थिति आप लोगों के सामने है नहीं मैं बहुत लड़ाई लड़ रहा हूं मेरी राजनीतिक लड़ाई एक तरफ मेरे घर परिवार पार्टी को लेकर मेरी लड़ाई पिछले दो ढाई सालों से आप सबके सामने है
मेरी जिंदगी सही मायने में एक ऐसी खुली किताब है जिसे हर एक पन्ना मुझसे बेहतर बाकी सब ने पढ़ा है. कब मेरे साथ धोखा हुआ कब मेरे साथ षड्यंत्र हुआ कब मेरे साथ परिवार में टूट टूट और उसके बाद का मेरा संघर्ष कुछ भी आप लोगों से नहीं छुपा है ऐसे में आज जब हाजीपुर जा रहा हूं उसे लड़ाई के तहत एक और जीत को हासिल करने और सही मायनो में मुझे नहीं पता था कि मेरे पिता के जाने के बाद मुझे उनके नाम के लिए भी लड़ना पड़ेगा मुझे नहीं पता था कि मेरे पिता के जाने के बाद उनके नाम को मेरे नाम के साथ जोड़ने को भी मुझे संघर्ष करना पड़ेगा। पर आज जब पार्टी को कहीं ना कहीं किस पड़ाव पर सफलता हासिल हुई है उसको और मजबूत करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाना वहां जा रहा हूं। फरहा फरहा जमुई के प्रति अपनी जिम्मेदारियां से मुंह नहीं बोल रहा हूं यह भी वैसे ही बरकरार रहेंगे जैसे पिछले 10 साल थी।
0 Response to " मैं अगली लड़ाई लड़ने के लिए हाजीपुर जा रहा हूं,मेरे जीजा पर आशीर्वाद बनाए रखेंगे। चिराग पासवान "
Post a Comment