
सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल सूखने की किसानों ने किया शिकायत ।। कृषि विभाग के पदाधिकारी ने शिकायत पर किया कारवाई
Monday
Comment
सोमवार को मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार बिन्दादियारा के सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल असमय सूखने की किसानों के द्वारा शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम अपने दल बल के साथ झौवाबहियार पहुंची। जहां टीम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पंकज कुमार सिंह,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिमांशु रंजन, एवं केबीके मुंगेर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार मौजूद थे। वही झौवाबहियार के किसान सलाहकार के साथ-सा दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद होकर टीम के साथ खेत का भ्रमण किया। इसी क्रम में टीम ने खेती ने मक्का मैं हो रही परेशानी की जांच की। जांच के क्रम में अधिकारियों ने कृषक से फसल लगाने से लेकर सूखने तक की जानकारी ली।
कृषक शत्रुघन कुमार,मिथुन मंडल,नवनीत कुमार, इन्दिरा देवी, गोपाल पासवान, हरे राम पासवान, संजय पासवान, सुनील कुमार पासवान, तेतर मंडल, परशुराम, पन्नालाल गुप्ता, आदि ने बताया कि फसल की बुवाई 20 से 30 अक्टूबर के बीच की गई थी। तीन बार सिंचाई की गई और खाद्य भी दिया गया। लेकिन तीसरी सिंचाई के बाद जनवरी माह में अचानक फसल असमय सूखने लगा, जो देखते ही देखते लगभग पांच सौ एकड़ में लगी मक्के की फसल सुख गई। बीज के बारे में कृषकों ने बताया की पायोनियर, कावेरी,श्रीकर, हरिलाल कंपनी के मक्के के बीज को लगाए थे।
वही रासायनिक खाद कंपनी के अनुसार खेतों में खाद्य भी दिया गया, लेकिन असमय फसल सूखने से हम किसानों को लाखों की नुकसान हो रहा है। वहीं झाबुआ बाजार कृषि विभाग के द्वारा आए हुए जांच टीमों ने बताया कि सभी कृषक फसल चक्र का प्रयोग कीजिए। पंक्ति से पंक्ति फसल को लगाए। इससे सिंचाई में सुविधा होगी व पानी की बचत भी होगी। संतुलित मात्रा में उर्वरक व दवाई का प्रयोग करें। फसल कटाई कर सभी ऐसे किसान अपने खेती की मिट्टी जांच भी कराले। बताया कि फसल जांच के दौरान तना गलना, उल्टा रोग, फफूंद के कारण तना बीच से ही टूट रहा है, जिससे फसल सूखने जैसी शिकायत देखी गई।
0 Response to "सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल सूखने की किसानों ने किया शिकायत ।। कृषि विभाग के पदाधिकारी ने शिकायत पर किया कारवाई"
Post a Comment