
जयनगर से दिल्ली जाने को तैयार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
Friday
Comment
मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा है। यह हादसा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हुआ जो जयनगर से दिल्ली जाने को तैयार था। इसी दौरान मधुबनी में ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। वैसे, किसी भी यात्री को इससे कोई नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 2561 सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को वॉशिंग पीट से लाया जा रहा था। इसी दौरान वह पटरी से उतर गई। ऐसे में अब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से विलंब से खुलेंगी। रेल अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुटे हैं।जानकारी के अनुसार, जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी है। मगर हादसे के वक्त ट्रेन में कोई भी पैसेंजर सवार नहीं थे।
0 Response to "जयनगर से दिल्ली जाने को तैयार स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी"
Post a Comment