
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2 लाख का इनामी को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday
Comment
एसडीपीओ सतीश सुमन ने पुलिस सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लक्ष्मीपुर थानांतर्गत हुई गिरफ्तारी की कार्रवाई पर एक प्रेस वार्ता करते हुए बिहार सरकार गृह विभाग संकल्प ज्ञापन 03 विविध 607/2001 गृo आo 12227 पटना 10.10.2022 द्वारा घोषित 200000 का इनामी कुख्यात अपराधी बबलू यादव उर्फ बाबा पिता मिश्री यादव, साकिन मगही, थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई को गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को तकनीकी सहायक एवं गुप्तचर के माध्यम से सूचना प्राप्त किया गया कि मलयपुर थाना अंतर्गत। पारो चौक से कुख्यात अपराधी बबलू यादव उर्फ बाबा जमुई आने वाला है|
सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार लगभग 9:00 रात्रि में कुख्यात अपराधी बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया| उक्त गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर स्वयं को लक्ष्मीपुर थाना में कांड संख्या 15/24 में संलिप्ता स्वीकार किया| साथ ही बबलू यादव का अपराधीक इतिहास सोनो थाना काण्ड संख्या 102/20 भी दर्ज है| इसके अलावा लक्ष्मीपुर थाना में भी इनके विरूद्ध 5 ऐसे मामले दर्ज हैं जिसमें आर्म्स एक्ट, विस्फोटक काण्ड जैसे कई नानवेलेवुल धारों के काण्ड दर्ज हैं|वही छापेमारी टीम में शामिल एसडीपीओ सतीश सुमन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मलयपुर कुमार संजीव, आलोक कुमार थाना अध्यक्ष लक्ष्मीपुर, कृष्णा राम, सुजाता कुमारी, प्रेम रंजन कुमार ,डी आई यू के टीम एवं सूचना इकाई के टीम मौजूद थे|
0 Response to "पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2 लाख का इनामी को जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment