
कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू
Sunday
Comment
रविवार को जमुई जिले के मंझवे पंचायत में श्री श्री 108 हनुमत् प्राण-प्रतिष्ठा, पंचदिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान शुरु हो गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में रंग-बिरंगी परिधान में सजी महिलाएं एवं कन्याओं ने भाग लिया। अनुष्ठान स्थल से माथे पर कलश लेकर महिलाएं एवं कन्याएं निकली और मंझवे गांव का भ्रमण करते हुए नदी घाट पर पहुंची। जहां विद्वान पंडितों की देख- रेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में नदी का पवित्र जल उठाया गया। वहां से पुनः मंझवे गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा अनुष्ठान आयोजन स्थल पहुंची। वही कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए पंकज यादव,अशोक पांडेय, शंकर यादव, पवन सिंह रावत ,राजेंद्र यादव, साजन सिंह, प्रवीण मंडल अजय रविदास, पंचम चौरसिया ,शिवदानी पंडित ,राहुल ,नीतीश अमित सूरज के साथ-साथ मंझवे कि ग्रामीण मौजूद होकर कलश यात्रा को संपन्न किया वही जय श्री राम के नारे से ग्रामीण झूम उठे
0 Response to "कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू"
Post a Comment