-->
एमसपी को कानूनी गारंटी करे सरकार- वाम

एमसपी को कानूनी गारंटी करे सरकार- वाम



मोदी सरकार की मजदूर - किसान व देश विरोधी विनाशकारी नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय मंच के आह्वान पर 16 फरवरी 2024 देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद के सवाल को लेकर आज जमुई स्टेडियम मैदान से मार्च करते हुए कचहरी चौक पर वाम दल और कांग्रेस पार्टी के किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने एमसपी को कानूनी गारंटी करे बिजली संसोधन कानून 2022 को वापस लो,किसानों का कर्जा माफ करो, पुरानी पेंशन कानून लागू करो, सहित किसान मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए सड़क को जाम कर सभा मे तब्दील हो गया सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के नेता बाबू साहब सिंह ने किया वही सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह,भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ,कांग्रेश के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सीपीएम के नागेश्वर महतो ने संयुक्त रूप में किसानों और मजदूरों के देश व्यपी हड़ताल का समर्थन करते हुआ उन्होंने कहा कि देश आज किस तरह के नाजुक दौर से गुजर रहा है। धर्म, कॉर्पोरेट तथा राज्य के विलय से आम लोगों पर सांप्रदायिक और तानाशाहीपूर्ण हमले बढ़ते जा रहे हैं।

यहां तक कि गणतंत्र खतरे में आ चुका है। ऐसे में भारत के संवैधानिक जनतांत्रिक शक्ल-सूरत व तानेवाने को तथा इसमें इंगित लोकतंत्र, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के बुनियादी सिद्धांतों को बचाना हम सबका एक फौरी कार्यभार बन चुका है और इसके लिए आम जनता की व्यापक एकता अपरिहार्य है।आज की प्रस्थिति मे संविधान विरोधी ऒर जनतंत्र विरोधी एवम देश की बर्बादी के खिलाफ मनियय सर्वोच्च न्यायालय जो इलेक्ट्रॉल बांड पर जो फैसला सुनाया वह स्वागत योग्य है मौके पर गजधर रजक,बासुदेव राय, जयराम तुरी,मोहम्द हैदर रमेश यादव,ब्रमदेव ठाकुर,करू तुरी, मुरारी तुरी,सूर्य मोहन रावत जय प्रकाश रावत कृष्ण मुरारी राम,कल्लू माझी श्याम सुंदर ताती,विदुशेखर सिंह नरेश यादव उमाकांत सिंह दीप माला देवी,इंदु देवी,मंजू देवी गीता देवी,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

0 Response to "एमसपी को कानूनी गारंटी करे सरकार- वाम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article