
हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया बाबा मस्तान का उर्स
Sunday
Comment
रविवार को जमुई जिले के मझवे पंचायत अंतर्गत सैकड़ो अकीदत मन्दो ने अपना खेराजे अकिदत पेश किया बता दे की मझवे में दो मुकद्दश वाल वाली है एक शहंशाह बाबा और दूसरा मस्तान बाबा रहमानतला अल यहे सन 29 /10 /1979 मैं बाबा मस्तान का विशाल हो गया था इनका पूरा नाम मुस्ताक आलम उर्फ पत्थर शाह बाबा के नाम से जाने जाते हैं तभी से 29 अक्टूबर को उनके यादों में मझवे में वासी उर्स मानते आ रहे हैं
और चादर पेशी करते हैं चादर पेशी में शिरकत हेतु मेरा इंटरप्राइजेज के संचालक मुजफ्फर सवा मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव सरपंच अशोक पांडे पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद रसीद जमाल खान मोहम्मद अरमान मोहम्मद असलम सुकोमिया मोहम्मद सिकंदर आलम के साथ-साथ तमाम मझवे पंचायत के लोग मौजूद थे
0 Response to "हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया बाबा मस्तान का उर्स"
Post a Comment