
अम्बेडकर मैदान में अम्बेडकर परिचर्चा सह सम्मान समारोह 6 अगस्त को किया जाएगा कार्यकर्म
Friday
Comment
शुक्रवार को जमुई स्थित राजद कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल जमुई के जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव एवं प्रधान महासचिव मुरारी राम के नेतृत्व में जयशेखर मांझी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया गया। डॉ त्रिवेणी यादव ने कहा कि जयशेखर मांझी को राजद में आने से दलित संगठन मजबूत होगा , साथ ही उन्होंने कहा 06 अगस्त को सोनो प्रखंड के अम्बेडकर मैदान हड़बापहड़ी में अम्बेडकर परिचर्चा सह सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी जिसमें दर्जनों वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद जयशेखर मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जितेंद्र राम मांझी को अम्बेडकर विचारधारा को देखकर हम पार्टी के समर्थन में थे।
लेकिन जितेंद्र राम मांझी ने मुसहर समाज को अपने स्वार्थ की राजनीति के लिए भाजपा में शामिल होने से आक्रोश में है। गरीबों के आवाज आदरणीय लालू प्रसाद यादव ही भारत देश का एक ऐसे नेता है जो गरीब मजदूर किसान युवाओं का बात करते आए और आज भी कायम है इसलिए इनके विचारधारा को देखकर हम सभी आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए। आने वाले लोकसभा चुनाव में जितेंद्र राम मांझी को भाजपा में जाने से बिहार के मुसहर समाज में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मजबूत करने के लिए जमुई जिला में सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों साथियों को राजद पार्टी में शामिल करेंगे। इस मौके पर गोल्डन अम्बेडकर बिहार राजद प्रदेश सचिव, राजद नेता प्रभु यादव,अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद, रंजीत यादव, अधिवक्ता कृष्णा यादव, अम्बिका यादव पूर्व मुखिया चौडिहा, मोहम्मद तनवीर आलम, हम के नेता मदन मांझी, दिनेश मांझी, राजू भूंईया, टनकु मांझी, सुनिल मांझी, युगल मांझी सहित कई उपस्थित थे।
0 Response to "अम्बेडकर मैदान में अम्बेडकर परिचर्चा सह सम्मान समारोह 6 अगस्त को किया जाएगा कार्यकर्म "
Post a Comment