
शिक्षा विभाग का नया कारनामा आया सामने, शिक्षक ने छात्र की जन्मतिथि को तीस फरवरी कर दिया।
बिहार में शिक्षा व्यवस्था आए दिन सुर्खियों का विषय बना रहता है, ऐसा ही मामला इन दिनों जमुई में शिक्षा विभाग का नया कारनामा सामने आया है। जहां शिक्षा विभाग ने एक छात्र की डेट ऑफ बर्थ 30 फरवरी लिख दिया।जो कैलेंडर मैं तारीख कभी होता ही नही है। लेकिन जमुई के शिक्षक के द्वारा 30 फरवरी बच्चे का डेट ऑफ बर्थ कर दिया गया,मामला जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेईडीह इलाके का है। जहां एक आठवीं कक्षा पास कर चकाई प्रखंड के असनघटिया मोहनपुर गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र अमन कुमार का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा बनाया गया।जिसमें उसके जन्म की तारीख 30 फरवरी 2009 लिखी गई है।विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में 30 फरवरी तारीख अंकित होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया। इधर डेट ऑफ बर्थ गलत तारीख अंकित होने के बाद अमन कुमार का नवमी कक्षा में एडमिशन नहीं हो रहा है।अमन के पिता राजेश यादव ने बताया कि कई बार विद्यालय के हेडमास्टर गलत जन्मतिथि को सुधारने की बात कही,पर उनके द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर दिन एक नया बहाना हेडमास्टर के द्वारा बनाया जाता है। बच्चे का गलत डेट ऑफ बर्थ होने के कारण अगले कक्षा में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। वही इस मामले पर शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी मुझे भी मिली है। किसी ने व्हाट्सएप के जरिए वह प्रमाण पत्र मुझे भेजा था।उन्होंने कहा कि इस मामले में विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण की मांगी गई है। स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "शिक्षा विभाग का नया कारनामा आया सामने, शिक्षक ने छात्र की जन्मतिथि को तीस फरवरी कर दिया।"
Post a Comment