-->
 नाइट ड्यूटी के आड़ में करता था शराब का तस्करी

नाइट ड्यूटी के आड़ में करता था शराब का तस्करी

 बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब माफियाओं के द्वारा शराब तस्करी करने के लिए विभिन्न प्रकार का जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी की जा रही है लेकिन जमुई पुलिस में शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है ऐसा ही मामला जमुई जिले के मलयपुर पुलिस ने शराब तस्करी करने में एक युवक को रंगे हाथ शराब के साथ किया गिरफ्तार बता दें कि गिरफ्तार युवक एसबीआई आरसेटी ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में नाइट गार्ड का काम जमुई में करता था। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर रात में  नाइट गार्ड का काम एसबीआई आरसेटी संस्थान जमुई में करता था।जो नाइट ड्यूटी के दौरान बरहट के जंगली इलाके से महुआ शराब लेकर  बाइक से  डिलेवरी करने के लिए जमुई जा रहा था।जिसकी सूचना मलयपुर पुलिस के थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह को मिली। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने इसकी जानकारी  पेट्रोलिंग टीम में शामिल एएसआई मनोज कुमार और पुलिस टीम को दिया। इसी दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटौना पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो  युवक को आते देखा जो पुलिस को देखते ही घबरा कर भागना चाहा, इस दौरान पुलिस ने कटौना पेट्रोल पंप के पास से बैग में ले जा रहे 15 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को  गिरफ्तार कर लिया।वही एक अन्य तस्कर फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रोहित कुमार 23 वर्ष पिता किशोर राम के रूप में हुए है। पुलिस ने  गिरफ्तार शराब तस्कर को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है।


0 Response to " नाइट ड्यूटी के आड़ में करता था शराब का तस्करी "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article