
बीएमपी जवान की मौत,जवान बांका में पोस्टेट था,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
Tuesday
Comment
मंगलवार की शाम एक बीएमपी जवान की लू लगने से मौत हो गई। बीएमपी जवान बांका जिले में पोस्टेड था। वही मृतक जवान की पहचान मनोज कुमार रावत 40 वर्ष पिता भोला रावत जमुई टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के रूप में हुए है। जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।पत्नी गुड़िया देवी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक जवान के दो बच्ची और एक बच्चे है।
घटना के बारे में मृतक जवान के भाई मुरारी कुमार ने बताया की वह बांका में पोस्टेट था। वह किसी काम से जमुई आ रहे थे।तभी उनका गला और सीने में दर्द होने लगा।जिसकी सूचना उन्होंने फोन पर दी सूचना मिलते ही अस्पताल में इलाज के लिए उनको लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में बीएमपी पुलिस के यूनियन अध्यक्ष अयोध्या सिंह यादव ने बताया कि तेल चीनी लेने के लिए मुख्यालय जमुई आ रहा था। आने के बाद इनकी गला सूखने लगे और इन्हें लू लगने का आभास होने लगा। जिसकी सूचना जवान ने अपने परिजनों को दिया सूचना मिलते ही परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहा डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया, जवान ऑन ड्यूटी था, जो बांका में पोस्टिंग था, जो 2008 में बीएमपी में नौकरी ज्वाइन किया था।
0 Response to "बीएमपी जवान की मौत,जवान बांका में पोस्टेट था,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।"
Post a Comment