
बालू माफियाओं पर खबर के 24 घंटे के भीतर पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई।
जमुई में जिस प्रकार बालू चालकों के द्वारा चकमा देने पर रोड हादसा दिनों दिन बढ़ता जा रहा था इसी संदर्भ में एसपी शौर्यसुमन के आदेश पर मल्लेपुर थाना की पुलिस ने अवैध बालू परिचालन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया, इसी दौरान 85 असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई बताते चलें कि मल्लेपुर पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है पुलिस ने इस दौरान बरियारपुर कटौना बताना जॉब दिहा देवा चक बालू घाट पर जाकर आवागमन वाला रास्ता को जेसीबी मशीन लगाकर काट दिया गया जिससे बालू का आवागमन नहीं हो सके । इस मामले में मल्लेपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि कई असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध बालू का उठाव करने में लगे हुए हैं सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि कुमार पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई
0 Response to " बालू माफियाओं पर खबर के 24 घंटे के भीतर पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई।"
Post a Comment