
आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान
Sunday
Comment
रविवार को आम आदमी पार्टी के द्वारा जमुई विधानसभा के अड़सार पंचायत और सिकंदरा विधानसभा के महादेव सिमरिया पंचायत में सदस्यता अभियान आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी जमुई के जिला प्रभारी राजकुमार ने की मौके पर जमुई जिला सह प्रभारी बांके बिहारी जमुई विधानसभा प्रभारी रामाशीष यादव सिकंदरा विधानसभा प्रभारी नारायण मंडल उपस्थित रहे महादेव सिमरिया में और अड़सार पंचायत में दर्जनों दर्जन लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें युवाओं के अंदर बहुत उत्साह देखा गया
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने में और वहां के बुजुर्ग लोगों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उपस्थिति रोशन कुमार राजा राम मंडल राधेश्याम राम करुणानिधि प्रसाद सूरज कुमार सहदेव साह सुबोध कुमार केदार भगत राजू पासवान गणेश यादव विकास यादव,रौशन कुमार,नंदकिशोर कुमार,कन्हैया मांझी,मोहम्मद समीम,मनोज साव, प्रदीप यादव,नंदलाल यादव, मोहम्मद इजराइल,राजेश कुमार,शलेश कुमार,गौरव कुमार,मुकेश कुमार,शकल देव यादव आदि लोग सदस्यता ग्रहण किए |
0 Response to "आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान"
Post a Comment