
नियम का उल्लंघन करना पड़ रहा लोगों को भाड़ी ।
Monday
Comment
जिले के महिसौड़ी चौक पर यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार के नेतृत्व में सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में चार चक्का वाहन मे सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले व्यक्ति से जुड़वाना वशूला गया। वही दो पहिए वाहन पर हेलमेट नहीं लगाने पर उनसे जुर्माना वशूला गया। नियम तोड़ने वाले लोगों से करीब 8000 जुर्माना वसुला गया। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान हर चौक चौराहों पर लगातार चलाया जाता है।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देखा गया पुलिस कर्मी के वाहन का भी यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार के द्वारा चेकिंग किया गया और क्षमा याचना करने पर वार्निंग देकर छोड़ा गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए वाहन पर कई लोगों ने पैरवी भी लगाए, लेकिन यातायात प्रभारी किसी की भी पैरवी सुनने से साफ इंकार कर दिए और कहा नियम सभी के लिए बराबर है। वहीं यातायात प्रभारी ने कहा हेलमेट आप अपनों के लिए पहनते हैं अगर किसी प्रकार का एक्सीडेंट होता है तो हेलमेट आपकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है
0 Response to "नियम का उल्लंघन करना पड़ रहा लोगों को भाड़ी ।"
Post a Comment