
तेज वाहन ने ली एक युवक की जान।
Monday
Comment
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर बालडा मोड़ के पास सोमवार की दोपहर बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया जहां छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। जहां सदर अस्पताल के डॉ घनश्याम सुमन ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है। मृतक छात्र दो भाइयों में बड़ा भाई था।
b.a. की पढ़ाई कर रहा था। दिवाकर आधार कार्ड सुधारने के लिए अलीगंज प्रखंड कार्यालय जा रहा था। जैसे ही वह बालडा मोड़ के पास पहुंचा इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घायल हुए छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक स्कारपियो वाहन मौका ए वारदात से फरार हो गई।
0 Response to "तेज वाहन ने ली एक युवक की जान।"
Post a Comment