
तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ली एक मासूम की जान
जमुई-सिकंदरा रविवार को मुख्य मार्ग चौड़िहा के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी।जिससे ऑटो बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक मासूम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो मासूम घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। और चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुआवजा की मांग पर एक घंटे तक अड़े रहे।
फिर घटनास्थल पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया और जाम को हटाया गया। फिर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गयाज। हां पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मृतक मासूम की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाब काश्मीर गांव निवासी शंकर पंडित के 8 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रानी देवी, अंजली कुमारी और आशा कुमारी शामिल है। बताया जाता है कि एक ही परिवार के 8 लोग महादेव सिमरिया किसी रिश्तेदार के यहां गए थे।
जहां से ऑटो पर सवार होकर वापस ढाब काश्मीर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही आउट चौडीहा मोड़ के पास पहुंची।।। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए।हालांकि दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन को जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Response to "तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ली एक मासूम की जान"
Post a Comment