
112 की पुलिस ने बचाया एक युवक की जान
Thursday
Comment
गुरूवार को 8 बजे रात्री में जमुई थाना के ERSS-1 डायल 112 को प्रदीप कुमार के द्वारा फोन पर जानकारी देते हुऐ कहा की उसका बेटा कुणाल भारती अपने आप को रूम में बन्द कर लिया है । बंद कमरे मैं फाँसी लगा कर आत्महत्या करने जा रहा है। इस बात कि जानकारी मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 के पुलिस कर्मीयों द्वारा एकलव्य कॉलेज के बगल स्थित प्रदीप कुमार, पिता स्व०- बालमुकुन्द लाल,
एकलव्य कॉलेज मोड, वार्ड नं 23 के घर पहुचकर पुत्र कुणाल भारती, उम्र 27 वर्ष को घर के अन्दर गेट को तोड कर फाँसी के फंदा से उतार कर मेडिकल के लिए लेजाया गया। 112 की पुलिस की वजह से कुणाल भारती की जान बचाई गई । इस कार्य मैं पुलिस कर्मी के द्वारा बचाया गया कुणाल की जान राज कुमार प्रसाद, गुलाम अहमद खान, कौशल्या कुमारी ,चालक शशिकान्त निराला
0 Response to "112 की पुलिस ने बचाया एक युवक की जान"
Post a Comment