
दबंगों ने किया एक महिला के साथ मारपीट ।। घायल सदर अस्पताल में भर्ती
Friday
Comment
शुक्रवार की सुबह मामुली विवाद में दबंगों ने मारपीट कर एक महिला को घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. घायल महिला की पहचान इस्लाम नगर निवासी कुर्बान शाह की पुत्री अफसाना खातुन के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला की मां बेगम खातुन ने बताया कि उनके पड़ोसी मो. राजा का बकरी घर में घुस कर अनाज खा रहा था जब इस बात का विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. और देखते ही देखते मो. राजा, रोजी, गुलाब शाह तथा मुस्कान घर में घुसकर मारपीट करने लगे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है.
0 Response to "दबंगों ने किया एक महिला के साथ मारपीट ।। घायल सदर अस्पताल में भर्ती"
Post a Comment