
कुदारी से किया अपने मौसेरे भाई की हत्या
Wednesday
Comment
मौसेरे भाई ने पुलिस को घंटों जंगलों में घुमाया मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव के सिंटू कुमार पिता वासुदेव यादव जो अपने मौसी के घर अपनी मां को लाने मल्लेपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव गए थे, रात तक घर नहीं पहुंचने तो परिजनों को चिंता होने लगी ,फोन से जानकारी लेने पर उनके मौसेरे देवर ने कहा वह शाम में ही अपनी बाइक से घर लौट गए हैं, पत्नी ने बरहढ थाना को आवेदन दीया आवेदन मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत खोजबीन शुरू कर दी खोजबीन के दौरान मल्लेपुर मुख्य मार्ग के निकट मृतक युवक का मोटरसाइकिल झाड़ियों के पास मिला,
मोटरसाइकिल के पहिए पर खून के धब्बे मिले ,जिसके बाद मौसेरे भाई नवीन कुमार को पूछताछ के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, जांच में नवीन ने पुलिस को घंटों गुमराह करता रहा पुलिस खून के निशानदेही पर डॉग स्क्वायड की सहायता से पत्नेश्वर पहाड़ पर लगभग 500 फीट ऊंचाई मृतक का शरीर को पत्ते से झाप हुआ बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया जहां देखा गया कि मृतक के गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे और हाथ की कलाई भी कटी हुई थी वहीं इस घटना में एसपी सौर्य सुमन ने कहा कि पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा
0 Response to "कुदारी से किया अपने मौसेरे भाई की हत्या"
Post a Comment