
Monday
Comment
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने जिले में विकास योजनाओं की ताजा स्थिति का अवलोकन करते हुए सूखे से जूझ रहे किसानों की समस्याओं पर अधिकारियों को गंभीरता और जिम्मेदारी से काम करने की हिदायत दी है। वे सोमवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह विधान पार्षद अजय कुमार सिंह , विधायक दामोदर रावत , प्रफुल्ल कुमार मांझी , जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , एसपी डॉ. शौर्य सुमन , जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी , डीडीसी शशि शेखर चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वर्तमान हालात की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने मौके पर स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि , विद्युत , ग्रामीण विकास , पथ निर्माण , पीएचईडी , सिंचाई , लघु सिंचाई , खनन , उत्पाद , कल्याण , श्रम आदि विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से विमर्श किया। मंत्री ने सबसे पहले जिले में कृषि कार्य के लिए बिजली की आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने बताया गया कि कृषि कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से कृषि फीडर एवं ट्रांसफार्मर की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त करते हुए जरूरत के अनुसार विभिन्न जगहों पर ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि जहां भी पोल खराब है या जर्जर तार हैं , उनकी त्वरित रूप से मरम्मती या बदली कराएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। स्वास्थ्य , शिक्षा , कृषि व पीएचईडी विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई और वांछित निर्देश दिए गए।
0 Response to " "
Post a Comment