
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष के समर्थकों के बीच हुई मारपीट
Wednesday
Comment
बुधवार की देर शाम जमुई सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित लगमा गांव में चुनाव में पराजय झेलने वाले प्रत्याशी अपनी हार की भड़ास निकालने के लिए ग्रामीणों पर हमला कर धायल कर दीया। घटना के बारे में घायल लूटन रावत ने बताया कि 12 वर्षीय राकेश कुमार अपने दो-तीन दोस्तों के साथ कंचन देवी के घर से भोज खा कर लौट रहा था। इसी दौरान सूर्य नारायण रावत के दोनों पुत्र टाइगर और सोनू ने बच्चों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में बच्चों को गंभीर चोट आई है तथा उनके चेहरे नाक आदि पर भी जख्म के निशान बन गए। इस दौरान जब उन बच्चों की चाची आशा देवी उन्हें बचाने पहुंची तब उक्त दोनों युवक ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद वह हमारे घर पर भी आ गए तथा बेरहमी से सब की पिटाई कर दी । घायल में लूटन रावत, आशा देवी, मंजू देवी, राकेश कुमार सहित कुल 5 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग के द्वारा बीच-बचाव कर किसी तरह सभी को बचाया गया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
0 Response to "चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष के समर्थकों के बीच हुई मारपीट"
Post a Comment