
प्रत्याशी ने एक युवक के साथ मारपीट कर घायल
Wednesday
Comment
नगर निकाय चुनाव में हार होने के बाद नाराज प्रत्याशी ने एक युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायल युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के विलपुर झकुआ निवासी जगदीश यादव का पुत्र मंतोष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मंतोष का भाई देवेंद्र यादव और उसके गोतिया रविंद्र यादव वार्ड संख्या 16 से वार्ड पार्षद के उम्मीदवार बने थे। हालांकि इसको लेकर रविंद्र यादव ने देवेंद्र यादव को चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। लेकिन उसके बावजूद देवेंद्र चुनाव लड़ा वही मंगलवार को परिणाम आने के बाद दोनों की हार हो गई। जिस कारण नाराज रविंद्र यादव, जितेंद्र यादव, टुनटुन यादव, मनोज उर्फ छोटू यादव, सुभाष कुमार, रितेश कुमार सहित अन्य लोगों ने देवेंद्र के भाई मंतोष के साथ मारपीट करते हुए बताया कि तुम्हारे कारण चुनाव में हार हुई। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
0 Response to "प्रत्याशी ने एक युवक के साथ मारपीट कर घायल"
Post a Comment