-->
निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन

निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन

 जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मे लायंस क्लब इंटरनेशनल की और से गरीबों व असहाय लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क दो सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डा एस एन झा ने 30 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की । फिजिशियन डा औम भगत ने 40 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। दंत रोग विशेषज्ञ डा पवन कुमार ने 35 व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा थनीष कुमार ने 38 मरीजों का इलाज किया। डा धनीष के काउंटर पर आए मरीजों में अधिकांश मोतियाबिन्द के लक्षण पाए जा रहे थे। उन्होंने मोतियाबिन्द से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव दिया। शिविर में जटिल व असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए होम्योपैथिक चिकित्सकों की टीम को भी शामिल किया गया था। उक्त टीम में मटिया के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा गुरुशरण लाल व हा ओमप्रकाश बरनवाल शामिल थे। 20 से अधिक मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा भी आवश्यक परामर्श दिया गया। इधर, लायंस क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत केसरी, सचिव रवीन्द्र बरनवाल व साकेत केसरी, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

0 Response to "निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article