
नाराज पत्नी ने घर में रखा सल्फास की गोली खालि
Wednesday
Comment
बुकार गांव में पति ने माइका जाने से मना किया तो नाराज पत्नी ने घर में रखा सल्फास की गोली खालि स्थिति बिगड़ने पर परिजनों द्वारा विवाहिता को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विवाहिता की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बुकार गांव निवासी मो. मासूम अंसारी की पत्नी नाजिया परवीन के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए मो. मासूम अंसारी ने बताया कि बुधवार की सुबह उनकी पत्नी ने माइके जाने की बात कही थी लेकिन मेरे द्वारा नये साल में माइके ले जाने की बात कही लेकिन वह माइके जाने की जिद पर अड़ी रही. इसके उपरांत मैं अपने काम पर चला गया . लेकिन कुछ घंटे बाद घर से फोन आया कि मेरी पत्नी ने गुस्से में आकर सल्फास की गोली खा ली और उसकी स्थिति बिगड़ गयी है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं महिला की सास ने बताया कि सात माह पूर्व ही मेरे बेटे की शादी हुई है. उन्होंने बताया कि घर में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था पर पता नहीं दोनों पति-पत्नी के बीच क्या हुआ मुझे पता नहीं वह घर में रखा सल्फास की गोली खा ली
0 Response to "नाराज पत्नी ने घर में रखा सल्फास की गोली खालि"
Post a Comment